भारत देश में डिग्रियों का बहुत अधिक महत्व है। जितनी आपके पास डिग्रियां होंगी उतना ही अधिक आपको सम्मान मिलेगा और आपको शिक्षित समझा जाएगा। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति की। क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति कौन है? आइये जानते है।

इन 4 बिभाग में निकली है बम्पर वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

भारत के सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति डॉ. श्रीकांत जिचकर है और इनके नाम दुनिया के सबसे योग्य व्यक्ति का ख़िताब है। डॉ. श्रीकांत जिचकर का जन्म सन् 1954 में नागपुर के नजदीक हुआ था।

B.A. स्टूडेंट इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर, मिलेगा लाखों का वेतन

डॉ. श्रीकांत जिचकर ने सबसे पहले एमबीबीएस की डिग्री ली थी और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई डिग्रियां ली और कई सारे शोध भी किए।

विज्ञान के साथ-साथ उन्हें राजनीति, थिएटर और जर्नलिज्म में भी रूचि थी।साल 1980 में उन्होंने अपनी सभी नौकरियों से इस्तीफा दे दिया और राजनीति में कदम रखा। वे कंग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और 80 और 90 के दशक में उन्होंने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया। 2 जून 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Related News