Job News: जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, सहकारी निरीक्षक सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स !
Photo Credit: SureJob
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 277 पदों पर भारती की जाने वाली है। इन पदों के लिए 22 सितंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -
* इन पदों पर होनी है भर्ती :
1. सहकारी निरीक्षक: 122 पद
2. राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिला अध्यक्ष: 27 पद
3. अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
4. मुख्य नगर पालिका अधिकारी : 17 पद
5. उप पुलिस अधीक्षक: 22 पद
6. विकास खंड अधिकारी: 16 पद
7. आबकारी उप निरीक्षक: 3 पद
8. नायब तहसीलदार: 3 पद
Photo Credit:Search Engine Journal
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल व अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
* आवेदन करने की अंतिम तिथि :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है।
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. अब उम्मीदवार एक नया अकाउंट बनाएं।
4. इसके बाद उम्मीदवार एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 चुनें।
5. अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें।
6. इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
7. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
8. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
9. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले ले।
Photo Credit:LogicRays Academy
* आवेदको के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।
* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी।