Job News: जल्द करें आवेदन, प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्ती, जानिये डिटेल्स !
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां (Govt jobs 2023) निकाली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 75 पदों पर भर्ती की जाएगी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और अंतिम तिथि भी नजदीक है ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -
* इन पदों पर होनी है भर्ती :
1. प्रोफेसर के - 8 पद
2. एसोसिएट प्रोफेसर के - 20 पद
3. सहायक प्रोफेसर कुल - 47 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Recruitments सेक्शन में जाएं।
3. अब आप यहां संबंध पद के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अब आवेदन फाॅर्म को डाउनलोड करें।
5. अब आप उसे पूरा भर कर बताए गए मेल आईडी पर भेज दें।
* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए 225 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू कार्यक्रम की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए ही जाएगी।