Job News: जल्द करे आवेदन, PGCIL में बंपर पदों पर चल रही भर्ती, जानिए डिटेल्स !
Photo Credit:The Economic Times
इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड में डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 425 पदों पर भर्ती की जाने वाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नजदीक है। ऐसे मैं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -
Photo Credit:The Economic Times
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में किसी मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड या इंस्टीट्यूट से तीन साल का फुल टाइम रेग्यूलर इंजीनियरिंग में हो।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा ऊपरी आयु सीमा में उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
* आवेदन करने की अंतिम तिथि :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 23 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है।
Photo Credit:OkCredit
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी powergrid.in पर जाए।
2. इसके बाद यहां पहले करियर पर जाएं फिर जॉब ऑपरचुनिटीज पर और फिर रीजनल ओपनिंग्स पर।
3. अब आप क्रम से तीनों को क्लिक करें और अब जो पेज खुले उस पर डिप्लोमा ट्रेनी पोस्ट के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
5. अब आप फॉर्म सबमिट करें ।
6. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले ले।
* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा।