बहुत सी लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है।एयर होस्टेस बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की भी जरूरत है। उन्हें काफी संयम के साथ अपने काम को करना होता है साथ ही अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ यात्रियों का स्वागत करना होता है। उनका काम यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना भी होता है। कुछ लोगों को यह जॉब लक्जरी लगती है लेकिन एयर होस्टेस बनना इतना भी आसान नहीं है।

अलग-अलग तरह के यात्रि‍यों की सहूलियत का ध्यान रखकर हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश आना वाकई चुनौतीपूर्ण काम है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी एयर होस्टेस बनने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है।

ये हैं पैसा कमाने के 7 सबसे आसान और कारगर तरीके, जान लीजिए

एयर होस्टेस बनने के लिए आसान टिप्स और जरूरी बातें:

1. एयर होस्टेस बनने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है।
2. आपको 2 लैंग्वेज आना चाहिए और इंग्लिश में बात करने के लिए आपकी कन्वर्सेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।
3. आपकी फिजिकल अपीयरेंस इस जॉब में काफी मायने रखती है। लुक और पर्सनॅलिटी का भी इस जॉब में काफी महत्व है।
4. कम से कम आपकी लंबाई 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए।
5. 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट्स एयर होस्टेस बनने के लिए अप्लाई करना होता है।

कैसे करें परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी?

1. अपने दोस्तों के साथ बैठकर खुद के धैर्य का टेस्ट आप कर सकते हैं। आप एक ऐसा टेस्ट ले सकती है जिसमे आपको बेहद गुस्सा आ जाए और आपको तब भी धैर्य से काम लेना है।

2.अलग अलग एयरलाइन्स समय समय पर एयर होस्टेस की भर्ती के लिए एग्जाम लेती है इनमे से कुछ एयरलाइंस लिखित परीक्षा का आयोजन भी करती हैं, जिसमें वे एप्टीट्यूट टेस्ट लेते हैं।

ऐसी होती है एयर होस्टेस की लाइफस्टाइल, करने पड़ते हैं ये सारे काम, जानिए

3. स्किल टेस्ट से जुड़े हुए ज्यादातर सवाल आपसे पूछे जाएंगे।

आगे बढ़ने के मौके

यहाँ पर भी आपको आगे बढ़ने के लिए मौके मिलते रहेंगे। आप सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद वे सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन जाती हैं। एयर होस्टेस का करियर 8 से 10 साल का होता है इसके बाद उन्हें ग्राउंड ड्यूटी का काम करना होता है।

सैलरी:

आपकी शुरुआती सैलरी सालाना 2-4 लाख पैकेजे का हो सकता है। अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

एक महीने में अंग्रेजी बोलने में हो जाएंगे परफेक्ट, बस अपनाएं ये बेहद आसान टिप्स

कहां मिलेगी नौकरी:

  • Mahindra & Mahindra
  • Go Air
  • Air India
  • Indian Airlines
  • Sahara India
  • Jet Airways
  • Alliance Air
  • Tata
  • Singapore Airlines
  • Gulf Air
  • Qantas Airlines
  • Lufthansa
  • Cathay Pacific
  • Delta Airlines
  • British Airways
  • United Air

Related News