कैसे बन सकते हैं रेलवे लोको पायलट, जानिए सैलरी से मिलने वाली सुविधाओं तक का ब्यौरा
रेलवे में हमेशा से ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के कई अवसर आते रहे हैं।रेलवे लोको पायलट के लिए भी समय समय पर कई भर्तियां रेलवे द्वारा जारी की जाती है। यह एक ऐसा पद है जिस के लिए अच्छी सैलरी और कई सनी सुविधाएं मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि लोको पायलट के पद पर काम करते हुए आपको करियर में आगे क्या क्या विकल्प मिलेंगे।
आइये जानते हैं इस बारे में।
B.A. स्टूडेंट इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर, मिलेगा लाखों का वेतन
आरआरबी एएलपी सैलरी-
सैलरी- रु 24000 - 30000 / - (7वें पे कमीशन के आधार पर)
सैलरी के अलावा इन पदों पर कई भत्ते दिए जाते हैं। ये भत्ते निम्नप्रकार हैं।
- वाहन भत्ता
- महंगाई भत्ता
- हाउस किराया भत्ता (यदि कोई क्वार्टर प्रदान नहीं किया जाता है)
- परिवहन भत्ता
- पेंशन योजना
ये हैं भारत का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति, आप भी नहीं जानते होंगे
आरआरबी एएलपी के पद पर करने होते हैं ये सभी काम
- लोकोमोटिव ट्यूनिंग को देखना।
- नियमित रूप से लोकोमोटिव की दक्षता की जांच करना।
- लोकोमोटिव की मामूली मरम्मत में भाग लेना।
आरआरबी एएलपी पद के लिए करियर-
इस पद पर काम करते हुए आप आगे भी अच्छे से ग्रोथ कर सकते हैं और आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी। आइये जानते हैं कि आगे आप किन किन पदों पर काम कर सकते हैं और इसके लिए पूरा प्रोसेस क्या है।
- असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी)
- सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट (सीनियर एएलपी)
- लोको पायलट (एलपी)
- पावर कंट्रोलर / क्रू कंट्रोलर / लोको फोरमैन (लोको पर्यवेक्षक)